World Cup : फिर टूटा सपना! वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त छठी बार बना विश्व विजेता…

World Cup : फिर टूटा सपना! वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त छठी बार बना विश्व विजेता...

एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया है. अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की लेकिन बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया और सिर्फ 240 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई. इसके बाद ट्रेविस हेड ने सनसनीखेज शतक जमाकर भारत की हार की कहानी लिखी. हेड ने सिर्फ 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने भी 58 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप जीता, जबकि भारत अपना तीसरा खिताब जीतने से चूक गया.

विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

विराट कोहली को वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. कोहली ने 11 पारियों में 96 की औसत से सबसे ज्यादा 765 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे.

रो पड़े रोहित, विराट ने छुपाया मुंह

खिताब के इतना करीब आकर चूकने के बाद पूरा भारत निराश और दुखी है लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ज्यादा ये निराशा शायद ही किसी को होगी. खिताब जीतने का सपना टूटने के बाद कप्तान रोहित भी भावुक हो गए और किसी तरह से अपने आंसुओं को रोकते हुए सीधे पवेलियन लौट गए. वहीं विराट कोहली भी अपनी निराशा नहीं छुपा सके और इसलिए अपनी कैप से मुंह छुपाकर इस दुख को बर्दाश्त करते दिखे.