रुड़की में Not For Sale दवाएं बेच रहे मुनाफाखोर..

रुड़की में Not For Sale दवाएं बेच रहे मुनाफाखोर..

रुड़की : रुड़की में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में छापेमारी के दौरान टीम को एक नया मामला देखने को मिला है छापेमारी के दौरान कानपुर की अमर फार्मास्यूटिकल्स और लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वह प्रोडक्ट बिकते हुए पाए गए जिन पर Not For Sale /for H.P. Govt. Only और E.S.I. supply only लिखा हुआ है।

जिसको मार्कर से छिपाया गया है। साफ करने पर नीचे का प्रिंट साफ नज़र आ रहा है। दुकानदार ने बताया की ये सभी Product कंपनी द्वारा बिलिंग करके भेजे गए हैं।

इन सभी का बिल भी दुकानदार ने छापेमारी टीम को दिखाया। कंपनी के Sales के कर्मचारी से जब इसके लिए संपर्क किया गया तो उसने बताया की मेने इसी सब के कारण इस कंपनी का काम छोड़ दिया था।

जिस की वजह से कंपनी के डायरेक्टर भारत भूषण गुलाटी ने मेरी सैलरी और खर्च की पेमेंट भी नही की जो की लगभग 44000 रूपए बनती है। कर्मचारी ने बताया की कंपनी द्वारा ये प्रोडक्ट्स उत्तराखंड उत्तर प्रदेश राजस्थान दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में भी कंपनी द्वारा बेचे जा रहे हैं।

कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने पुलिस टीम से अपनी सैलरी दिलवाने का भी आग्रह किया गया

कर्मचारी ने छापेमारी टीम को अपनी Working Details भी दिखाई और कंपनी का दिया हुआ ज्वाइनिंग लेटर भी।
और साथ ही कंपनी ने जो अमाउंट कर्मचारी को दिया उसकी भी डिटेल दिखाई।

कर्मचारी की बातों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कर्मचारी को कंपनी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देने को बोला और कहा की जब भी हम आपको बुलाएंगे आपको आना होगा।

छापेमारी टीम ने कर्मचारी को कहा है की वो जल्द से जल्द सभी डिस्ट्रीब्यूटर की डिटेल बना कर सौंपे जहां जहां कंपनी द्वारा प्रोडक्ट्स भेजे गए हैं। वहां की पुलिस से संपर्क करके कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।