ऑपरेशन कालनेमि के तहत पकड़ में आए 02 ढोंगी बाबा..

दोनों आरोपित का धारा 172(2) बीएनएसएस के तहत किया गया चालान

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर “ऑपरेशन कालनेमी” को सफल बनाकर हरिद्वार पुलिस लगातार समाज के बीच धार्मिक भावनाओं का फायदा उठा रहे तत्वों के खिलाफ विधि अनुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही कर रही है।
छदम् भेषधारियों के खिलाफ की जा रही इस कार्यवाही के तहत सिटी हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने हरकीपैडी क्षेत्र से साधु-संतो के वेशभूषा में घूम रहे 02 ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया। आरोपी अन्य राज्यों के निवासी हैं और यहां आकर धार्मिक मान्यताओं का गलत फायदा उठा रहे थे। राजेन्द्र पुरी पुत्र महन्त रविन्द्र पुरी निवासी कुतुबपुर थाना शाशगढ जिला बरेली उ0प्र0, उम्र-45 वर्ष व अनुज गिरी पुत्र प्रेमानन्द निवासी परिक्रमा रो़ड हरबंसराय कालोनी वृंद्दावन उ0प्र0, उम्र-45 वर्ष का धारा 172(2) बीएनएसएस के तहत चालान किया गया है।