नगदी 1310 ₹ कब्जे से बरामद किया
दिनाँक 31.08.25 को कोतवाली रुड़की में नियुक्त हेड कांस्टेबल विपिन व कांस्टेबल सुरेश तोमर गश्त कर रहे थे दौराने गश्त पूर्णनाथ मंदिर के पास सट्टे की खाई बाड़ी के संबंध में सूचना मिली जिस पर उक्त कर्मगण के द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते हुए 01 अभियुक्त को मय सट्टा पर्चा डायरी पेन व 1310-रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार गया जिस संबंध में थाना कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 309/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद आमिर निवासी मच्छी मौहला कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

बरामदगी का विवरण –
- 1310 रु0व सट्टा पर्चा पेन डायरी
पुलिस टीम
1.हे0का0 विपिन
2.कांस्टेबल 772 सुरेश