Women’s Day 2025: IPL 2025 में दिखाएंगी जलवा, कहां से पढ़ाई की? कितने करोड़ की मालिक हैं काव्या मारन

Women’s Day 2025, Kavya Maran: आज का दिन बेहद खास है. 8 मार्च 2025 यानी आज पूरी दुनिया इंटरनेशनल महिला दिवस मना रही है. बदलते युग में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और पूरी दुनिया में नाम कमा रही हैं. कुछ दिनों बाद आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है. 18वें सीजन में जहां खिलाड़ी मैदान पर जलवा दिखाएंगे. वहीं काव्या मारन परेद के पीछे से सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लीड करेंगी. आईपीएल 2025 में SRH के प्रदर्शन में काव्या मारन का अहम रोल रहने वाला है, क्योंकि उन्हीं की प्लानिंग के आधार पर मेगा ऑक्शन में 18वें सीजन के लिए खिलाड़ियों को खरीदा गया था.

काव्या मारन पिछले सीजन भी टीम के साथ थीं और पैट कमिंस की कप्तानी में उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. आईपीएल में हमेशा अपनी टीम को सपोर्ट करने वालीं काव्या मारन ने कम उम्र में ही अपनी पहचान बनाई है. वो सफल बिजनेस वुमन हैं. आइए जानते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालिक और CEO कहां से आती हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है.

कौन हैं काव्या मारन?

काव्या मारन आईपीएल टीम सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन हैं. वह सन ग्रुप की बोर्ड मेंबर भी हैं. उन्होंने चेन्नई के स्टेला मॉरिस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की है.
इतना ही नहीं, वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से एमबीए कर चुकी हैं. सन टीवी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म सन नेक्स्ट की प्रमुख भी हैं.

काव्या मारन की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काव्या मारन की कुल संपत्ति लगभग 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 409 करोड़ रुपये है. वह IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक हैं. आईपीएल के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आती हैं. क्रिकेट में उनकी गहरी रुचि है.

आईपीएल 2025 के लिए SRH की टीम

हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जंपा, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी l

NEWS SOURCE Credit : lalluram