यूपी के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक गांव के युवक से प्रेम संबंध पर स्वजातीय पंचायत ने महिला के फैसला न मानने पर तुगलकी फरमान सुना दिया। पंचायत में शामिल महिलाओं ने महिला के बाल काटने के साथ ही उसके चेहरे पर कालिख पोत दी, इसके बाद जूते की माला पहना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव का प्रयास किया तो सभी पुलिस से भिड़ गए। एसओ सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। कई थाने की पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ। पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 15 को हिरासत में लिया है।
हथिगवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की पत्नी गांव के ही युवक से फोन पर बात कर रही थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध को लेकर पति से विवाद होने लगा। इससे महिला के ससुरालवाले, रिश्तेदार और ग्रामीणों के बीच समझौते के लिए रविवार को पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। इस दौरान वहां लोगों ने महिला के बाल काटने और उसके मुंह पर कालिख पोतने का फरमान सुना दिया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने तुरंत उसके बाल काटकर चेहरे पर कालिख पोत दी और जूते की माला पहना दी। सूचना पर एसओ नंदलाल सिंह पहुंचे। पुलिस टीम महिला को छुड़ाने लगी। इस पर पंचायत में बैठे लोग कुल्हाड़ी, लाठी लेकर चेतावनी देने लगे कि वे चले जाएं तो नहीं जान से मार देंगे।
पुलिसकर्मियों पर भी बोला हमला
महिला के बचाने के प्रयास में जुटी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें एसओ नंदलाल सिंह, आरक्षी कुलदीप, महिला आरक्षी प्रतिभा को गंभीर चोटें आईं। खबर मिलते ही सीओ कुंडा अजीत सिंह, इंस्पेक्टर जयचंद, कुंडा कोतवाल सत्येन्द्र सिंह समेत कई थाने की पुलिस, एएसपी पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मारपीट करने वाले 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। एसओ नंदलाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस पर हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।
एसओ ने हरीलाल, राजेश कुमार, सूरज प्रसाद, जियालाल, भारत लाल पटेल, सुरेन्द्र कुमार पटेल, कंचन देवी, मालती देवी, मथुरा पटेल, सरजू प्रसाद, विजय लक्ष्मी, कुसुम देवी, सुमित्रा देवी, धीरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, लवकुश पटेल, अजय कुमार मिश्र प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान अर्जुन पटेल, प्रीती पटेल, अनीता देवी, दुलारा देवी, शिवपति को नामजद करते हुए 20 से 25 अज्ञात को आरोपित बनाया है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताय कि महिला के बाल काटने, चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में पहुंची पुलिस से गांव के लोग भिड़ गए थे। महिला को वहां से ले जाने नहीं दे रहे थे। मामले में सरकारी कार्य में बाधा की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan