Delhi Assembly Elections 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार किसकी सरकार बनेगी ? इसका फैसला कल हो जाएगा। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इससे पहले राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का दम भर रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को अभूतपूर्व रिजल्ट आने के बाद दिल्ली में सरकार बनाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा कितनी सीटों पर जीत हासिल करेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई। मतदान के बाद गुरुवार 6 फरवरी को बीजेपी ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बीजेपी नेता शिव प्रकाश, दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सह प्रभारी अतुल गर्ग के साथ पार्टी सांसद भी शामिल हुए। इस मीटिंग में पार्टी के प्रत्याशी, चुनाव एजेंट और जिला अध्यक्षों से फीडबैक लिया गया। संभावित चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अपने-अपने अनुमान बताए गए।
इसके बाद भाजपा ने दिल्ली चुनाव में करीब 50 सीट जीतने का दावा किया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राजधानी के लोगों ने 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘डबल इंजन’ की सरकार के लिए मतदान किया। ताकि दिल्ली में विकास को तेजी से बढ़ावा मिले। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी। आठ फरवरी को अभूतपूर्व परिणाम आने के बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार से त्रस्त, अराजक और अक्षम शासन से तंग आ चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी वालों ने आप सरकार के खिलाफ निर्णायक वोटिंग की है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीजेपी 26 साल से सत्ता से बाहर है। दिल्ली विधानसभा गठन होने के बाद पहली बार भाजपा ने 1993 में अपनी सरकार बनाई थी। साल 1998 के बाद से भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने की बात कही गई है। अब देखना होगा कि एग्जिट पोल के आंकड़े रिजल्ट में तब्दील होते है या नहीं ? कल शनिवार को पूरी पिक्चर साफ हो जाएगी।
NEWS SOURCE Credit : lalluram