Uttrakhand Update :: चयनित हज यात्री तीन अप्रैल तक जमा करा सकेंगे तीसरी किस्त, ये जरूरी अपडेट भी जान लीजिए

चयनित हज आवेदकों को तीसरी किस्त 71700 रुपये जमा कराने के लिए तीन अप्रैल 2025 की तारीख निर्धारित की गई है। इस तिथि तक हर हज यात्री को किस्त जमा कराना अनिवार्य है।

हज के लिए चयनित यात्रियों को तीसरी किस्त तीन अप्रैल तक जमा कराना अनिवार्य किया गया है। साथ ही कुर्बानी के लिए हां का विकल्प चुनने वाले हाजियों को 16600 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। वहीं लखनऊ इबारकेशन जाने हजयात्रियों को भी 16600 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

उत्तराखंड हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीशम ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि चयनित हज आवेदकों को तीसरी किस्त 71700 रुपये जमा कराने के लिए तीन अप्रैल 2025 की तारीख निर्धारित की गई है। इस तिथि तक हर हज यात्री को किस्त जमा कराना अनिवार्य है। इसके अलावा कुर्बानी के लिए हां का विकल्प चुनने वाले हज आवेदकों को 16600 के अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा।

वहीं लखनऊ इबारकेशन से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को 81650 रुपए जमा करने होंगे। वहीं कुर्बानी के लिए उनको भी 16600 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि तीसरी किस्त को ऑनलाइन या भारतीय स्टेट बैंक व यूनियन बैंक में जमा कराना और उसकी पे स्लिप को उत्तराखंड हज समिति हज हाउस कलियर में जमा कराना अनिवार्य है।

Source :: Amar Ujala