UP News: दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, चाैकी इंचार्ज समेत चार कर्मियों को जमकर पीटा

मुरादाबाद–(भूमिका मेहरा) जुनावई थाना क्षेत्र के गांव देवर कंचन में छोटी दिवाली की रात दो पक्षों में झगड़ा होने पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। घायल पुलिस कर्मियों का सीएचसी में मेडिकल कराया गया है। इस मामले में चौकी इंचार्ज की ओर से नौ नामजद समेत अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जुनावई थाना क्षेत्र के देवर कंचन गांव में दूध की गाड़ी घुमाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई। सूचना पाकर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामला बढ़ता देख थाना पुलिस को सूचना दे दी। चौकी बेरपुर प्रभारी सुनील कुमार भाटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया।आरोप है कि ग्रामीण पुलिस टीम पर हमलावर हो गए और मारपीट करने लगे। हमले में चौकी प्रभारी समेत नईम अहमद, पीयूष कुमार, साजिद अहमद पुलिस कर्मी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स गांव पहुंचा। जिससे हमलावर भाग निकले। घायल पुलिस कर्मियों का सीएचसी में उपचार कराया गया है।पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर के आधार पर शिवकुमार, रामू, श्यामू, रिया, कामिनी, मीरा, भूपाल दत्त शर्मा, राजीव, कुलदीप समेत समस्त ग्राम वासियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।जुनावई के गांव देवर कंचन में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। इस मामले में एसआई की ओर से नौ नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। – कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी संभल।