UP News: बरेली-सितारगंज हाईवे पर निजी बस पेड़ से टकराई, सात यात्री घायल

पीलीभीत–(भूमिका मेहरा) पीलीभीत में बरेली-सितारगंज नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में सात यात्री घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी के बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर किया गया है। बताया गया है कि बस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। मंगलवार शाम हरिद्वार से एक निजी बस लखीमपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 65 यात्री सवार थे। रात करीब दो बजे बरेली-सितारगंज नेशनल हाईवे पर जहानाबाद क्षेत्र में अप्सरा नदी के पुल के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस के आगे वाले हिस्से में बैठे करीब सात यात्री घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को सीएचसी के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर घायल एक व्यक्ति को बरेली रेफर कर दिया गया। अधिकांश घायल लखीमपुर खीरी जिले के हैं। ये लोग दिवाली पर घर जा रहे थे।