UP News: 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो थानों की पुलिस कर रही थी तलाश

मऊ–(भूमिका मेहरा) मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा गांव के मोड़ के पास रविवार की भोर में करीब 4:30 बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बदमाश को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बदमाश पर पुलिस द्वारा 25000 का इनाम घोषित था। उसके पास से लूट के 9710 रुपये भी बरामद किया गया है। जनपद के दो थानों कोपागंज और दक्षिण टोला की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोपागंज से भातकोल मार्ग पर एक बदमाश बिना नंबर की बाइक से जा रहा है। सूचना पर दोनों थानों की पुलिस ने कोपागंज थाना क्षेत्र के सरवा गांव के पास कोपागंज से भातकोल जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा था। पुलिस को बदमाश की लोकेशन मिलने के बाद उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी। इसी बीच बदमाश में पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दिया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसकी पहचान कोतवाली आजमगढ़ जनपद के ब्रह्मस्थान के कोईराना वार्ड नंबर 18 निवासी दीपक गौड़ (29) के रूप में हुई। मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी रही। पुलिस के मुताबिक दीपक गौड़ पर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जनपद में कुल 10 से अधिक मामले दर्ज थे। बीते दिनों कोपागंज थाना क्षेत्र के डाढ़ी मोड पर शराब की दुकान में हुई चोरी में भी दीपक गौड़ मुख्य अभियुक्त था।