लखनऊ–(भूमिक मेहरा) गैर समुदाय के युवक ने नाम बदलकर दलित युवती से दोस्ती की। फिर घर पर बुलाकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। गर्भपात भी करा दिया। धर्मांतरण करवा पीड़ित के साथ निकाह कर लिया। आरोपी के परिजनों ने भी युवती को प्रताड़ित किया। पीड़िता ने सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है। गाजियाबाद के बंघल निवासी युवती वर्ष 2009 में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने लखनऊ आई थी। अंसल इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर उसकी मुलाकात सुशांत गोल्फ सिटी अवध बिनार निवासी आरिफ हुसैन से हुई। आरिफ ने अपना नाम सोनू सिंह और खुद को हाउसिंग कंपनी का निदेशक बताया। आरोपी कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने उससे मिलने लगा। एक दिन अपने किराये के मकान पर बुलाया और नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर उसका शोषण करने लगा। युवती का आरोप है कि गर्भपात कराने के बाद आरोपी ने धर्मांतरण कराकर उनका नाम साहिबा रख दिया। आरोपी ने मां, बहन, दो भाइयों और दोस्तों की मौजूदगी में काजी को बुलाकर निकाह कर लिया।
कलमा पढ़वाता था और मांस भी खिलाता था
युवती का आरोप है कि आरोपी जबरन उसको नमाज व कलमा पढ़वाता था और मांस भी खिलाता था। विरोध पर आरोपी व उसके परिजन मारपीट करते थे। पीड़िता के अनुसार, पूरे घटनाक्रम की खबर का पता चलने पर उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा गया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरिफ, उसके दो भाई, बहन, पिता और मां पर केस दर्ज किया गया है।
देह व्यापार का बना रहा था दबाव , आरोपी के भाई ने भी किया दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरिफ लगातार उस पर दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। कमाई के लिए देह व्यापार में धकेलना चाहता था। इन्कार पर आरोपी और उसके परिजन मारपीट करते थे। आरोप है कि इस दौरान आरोपी के बड़े भाई ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया।