UP NEWS: बालिका की करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

औरैया-(भूमिका मेहरा) औरैया जिले के अजीतमल में घर के बाहर खेलते समय बिजली पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर एक बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। जानकारी होने पर परिजन बच्ची को लेकर सीएचसी अजीतमल पहुंचे। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनासी गांव निवासी शिवानंद, मजदूरी कर अपनी पत्नी कल्पना, पुत्र सम्राट, पुत्रियों महक और मिनी का भरण पोषण करता है। शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे उसकी पुत्री महक (7) जो कक्षा 01 में पढ़ती है, घर के बाहर खेल रही थी।खेलते हुए वह चबूतरे के पास गली में लगे बिजली के पोल के पास चली गई। जहां पोल में अर्थिंग के लिए लपेटे गए खुले तार में प्रवाहित करंट की चपेट में वह आ गई। इसी दौरान उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की उस पर नजर पड़ी। तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल महक को सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों उसे घर ले गए और बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए मुआवजे की मांग की।सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से वार्ता कर उन्हें समझाया। साथ ही बिजली विभाग इटावा को भी सूचना करते हुए कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसडीएम अमित कुमार तिवारी ने बताया की विद्युत विभाग से बात हुई है। जिसमें पता चला है की इटावा जिले से उक्त गांव में सप्लाई आती है। जिसके चलते इटावा जिले के विद्युत विभाग को सूचित कर दिया है। राजस्व विभाग से लेखपाल को भेजकर रिपोर्ट तैयार कर विद्युत विभाग को भेजी जाएगी। जो भी विद्युत विभाग द्वारा मुआवजा बनता है उसे पीड़ित पक्ष को दिलाया जाएगा।