UP News: किसान ने कर्ज की वजह से फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

हमीरपुर–(भूमिका मेहरा) कर्ज में डूबे किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी छेद्दू ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसका भाई चुनुवाद (48) पुत्र राम सजीवन जिसका मानसिक संतुलन खराब था। रविवार देर रात 11:30 बजे रात को अपने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि किसान ने अपनी खेती बंधक पर रखी थी।