UP News: छह कर्मियों का सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान रोका वेतन

भदोही–(भूमिक मेहरा) सीएमओ डॉ. एसके चक ने रविवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यालय पर निवास न करने वाले चार स्वास्थ्यकर्मियों का सात दिन का वेतन रोक दिया। वे अमिलौरा, गिर्दबडागांव, चकटोडर पीएसची का निरीक्षण करने पहुंचे। मालूम पड़ा कि अमिलौरा, गिर्दबड़ागांव के सभी स्वास्थ्यकर्मी पर मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं। उन्होंने सभी का सात दिन का वेतन रोका है। फार्मासिस्ट नंदलाल सरोज, संतोष कुमार तिवारी, वैस्य, गुरफान का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। वहीं दूसरी तरफ सीएमओ ने स्वास्थ्य मेले में रूचि न होने के कारण उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मौर्य और भदोही सीएचसी अधीक्षक समीर उपाध्याय का एक दिन का वेतन रोक दिया। चकटोडर के डॉ. अमल सिंह को निर्देशित किया है कि उपजिलाधिकारी से संपर्क करके जमीन की पैमाइस कराएं और बाउंड्री वाल का निर्माण करवाएं।