अलीगढ़–(भूमिक मेहरा) लगातार हो रही बारिश से मकान की दीवार में नमी बढ़ गई। दीवार में अचानक करंट आ गया। दीवार के पास खेल रहे मासूम को करंट को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया। गंगीरी के गांव रतरोई निवासी रजनेश कुमार का 6 वर्षीय बेटा दक्ष कुमार 14 सितंबर की सुबह घर में पक्की दीवार के पास खेल रहा था। उस दीवार में बिजली का करंट आ गया। बिजली का करंट लगने से मासूम दक्ष की मौत हो गई। दक्ष को मृत अवस्था में देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतक दक्ष छोटी बहन, मां-बाप को रोते-बिलखते छोड़ गया। मासूम दक्ष का गांव में ही अतिम संस्कार कर दिया गया।
