कछला–(भूमिक मेहरा) भैंस चराने गए सपेरे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घर न पहुंचने पर परिजन ने उसको तलाश किया, तब उसका शव तालाब से बरामद हुआ। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला निवासी लाखन (35) की भैंस शनिवार दोपहर चरते हुए अचानक तालाब में चली गई। निकालने के लिए वह भी तालाब में कूद गया। भैंस तो बाहर आ गई, लेकिन लाखन नहीं निकल सका। बताते हैं कि तालाब के दलदल में फंसकर पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। देर शाम तालाब में उसका शव मिला।
भाई सुहागनाथ ने बताया कि उनका पूरा परिवार सपेरे का काम करता है। वह कछला में कई साल से रह रहे हैं। भाई काम के साथ भैंस पालन कर रहा था। हर रोज भैंस चराने जाता था। शनिवार को वह भैंस लेकर गया था। शाम को भैंस घर पहुंच गई, लेकिन लाखन नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तालाब के पास पहुंचे तो लाखन तालाब के दलदल में फंसा हुआ था। परिजनों ने बमुश्किल उसको तालाब से निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।