UP : चलते ऑटो से मां-बेटी सड़क पर गिरीं, हादसे में मासूम की मौत…

कानपुर-(भूमिका मेहरा) रक्षाबंधन पर मायके जा रही मां अपनी मासूम बेटी के साथ चलते ऑटो से गिर गई। हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई। गंभीर हालत में मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनपद हमीरपुर के लोधीपुर गांव निवासी मनोज अहिरवार की पत्नी रोशनी अपनी आठ माह की बेटी काव्या को लेकर अपने पिता लल्लू के साथ ऑटो से जनपद बांदा के कनवारा गांव जा रही थीं। थाना कबरई के बांदा तिराहे के पास ब्रेकर पड़ने पर चालक ने ब्रेक लगाया। झटका लगने पर मां-बेटी ऑटो से नीचे गिर गईं। सिर पर गंभीर चोटें आने पर राहगीरों की मदद से मां-बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने काव्या को मृत घोषित कर दिया। इकलौती बेटी की मौत से रक्षाबंधन पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं।

सड़क हादसों में महिला समेत 11 घायल
शहर में जगह-जगह सड़क हादसों में 11 लोग घायल हो गए। छतरपुर के प्रतापपुरा निवासी राजा (32) बाइक से ससुराल सोहजना जा रहा था। बिच्छू पहाड़िया के पास बाइक सवार दूधिया विक्रम (38) निवासी रगोली से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसी तरह गांधीनगर निवासी आकाश, बरबई निवासी कमल, चारूआ निवासी रविकरन, शेखूनगर निवासी प्राची, झिरसहेबा निवासी विनोद, बिलरही निवासी तुलसीदास, रिवई निवासी पुष्पेंद्र, कमलखेड़ा निवासी अमर सिंह व पलका निवासी महेंद्र अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं।