खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में शुक्रवार को बरौनी-कटिहार रेलखंड के गौछारी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
ट्रैक पर कर रहे थे काम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौछारी हाल्ट के समीप पटरी पर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में तीन मजदूर आ गए। इस घटना में दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के पसराहा थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा के रूप में की गई है। घायल मजदूर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari