कांवड़ यात्रा के लिए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दो और योगनगरी रेलवे स्टेशन पर एक जनरल टिकट काउंटर खोला जाएगा। रेलवे की ओर से तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। दूसरे स्टेशनों से कर्मचारियों की तैनाती होने के बाद यह अतिरिक्त काउंटर शुरू किए जाएंगे।

शुक्रवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और योगनगरी रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि स्थानों पर जाने वाले कांवड़ियों के लिए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दो जनरल टिकट काउंटर खोले जाएंगे। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में एक रिजर्वेशन काउंटर और एक जनरल टिकट काउंटर है।
कांवड़ यात्रा के दौरान दो अतिरिक्त जनरल टिकट काउंटर के बाद सभी मिलाकर एक रिजर्वेशन काउंटर और तीन साधारण टिकट काउंटर होंगे। वहीं योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर एक जनरल टिकट काउंटर खोला जाएगा। वर्तमान में योगनगरी ऋषिकेश पर एक जनरल टिकट और एक रिजर्वेशन टिकट काउंटर है। कांवड़ मेला वाले काउंटर सहित दो जनरल टिकट काउंटर और एक रिजर्वेशन काउंटर हो जाएंगे।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दो जनरल टिकट काउंटर खोले जाएंगे। विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। – अरविंद चौधरी, स्टेशन अधीक्षक, ऋषिकेश