उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आगरा में एक युवक ने बहन से दुष्कर्म का बदला लेने के लिए आरोपी की बहन के साथ रेप किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया, तो बदला लेने के लिए पीड़ित युवती के भाई ने आरोपी युवक की बहन को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस को पहले लगा कि यह मामला पुरानी रंजिश का है लेकिन जांच में आरोप सही पाए गए।
पीड़िता का भाई भी रेप के आरोप में बंद
जानकारी के अनुसार मामले में पीड़िता का भाई भी अब रेप के आरोप में जल में है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ ये घटना राजमार्ग पर स्थित एक होटल में हुई थी। वहीं, आरोपी युवक की बहन ने जब पुलिस को बताया कि उसका भाई जिस युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपों की वजह से जेल में है अब उसी युवती के भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
CCTV फुटेज से सामने आया सच
पुलिस को लगा कि युवती अपने भाई को बचाने के लिए झूठी कहानी बना रही है , इसलिए पीड़िता के भाई पर दुष्कर्म के ही आरोप लगा रही है। लेकिन, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो घटना की सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस संबंध में सिकंदरा थाने के प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि डिजिटल सबूत के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv