पृथ्वी शॉ का वही राग जारी, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने खेली ताबड़तोड़ पारी

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक बार फिर से मैदान में वापसी हो चुकी है और वो भी काफी धमाकेदार अंदाज में। सूर्या के साथ साथ शिवम दुबे का भी बल्ला खूब चमका, लेकिन पृथ्वी शॉ का बल्ला अभी तक उनके रूठा हुआ है। रन बनाना तो दूर की बात है पृथ्वी शॉ क्रीज पर समय भी नहीं बिता पा रहे हैं। पहले ही आईपीएल से बाहर चुके शॉ के लिए ये एक कठिन वक्त है, जिससे वे अभी तक उबर नहीं पा रहे हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फिर दिखा सूर्या का जलवा 

रोहित शर्मा की कप्तानी में जहां एक ओर टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, वहीं बाकी खिलाड़ी इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं, जो टी20 फॉर्मेट पर खेली जा रही है। बहन की शादी के कारण सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट से कुछ दिन का ​ब्रेक लिया था, लेकिन अब वे वापसी कर चुके हैं। मुंबई और सर्विसेज के बीच खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिर से उसी तरह से चला, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने पहचाने जाते हैं। 

सूर्यकुमार यादव ने 70 और शिवम दुबे ने खेली 71 रनों की धाकड़ पारी 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जब मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे। पृथ्वी शॉ केवल तीन ही बॉल का सामना कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि अजिंक्य रहाणे ने 18 बॉल पर 22 रनों की एक छोटी सी पारी खेली। बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 14 बॉल पर 20 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को साथ मिला शिवम दुबे का। जहां एक ओर सूर्यकुमार यादव ने 46 बॉल पर धमाकेदार 70 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 36 बॉल पर 71 रन बनाने का काम किया। 

मुंबई ने सर्विसेज को 39 रनों से हराया

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के और 7 चौके लगाए, वहीं शिवम दुबे ने सात छक्के और दो चौके ठोक दिए। इन दोनों की पारियों की मदद से ही मुंबई ने 20 ओवर में केवल चार विकेट के नुकसान पर 192 रन बना दिए। इसके बाद जब ​सर्विसेज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूरी टीम मिलकर केवल 153 रन ही बना सकी। पूरी टीम 19.3 ओवर में ही आउट हो गई और मुंबई ने ये मुकाबला 39 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। 

NEWS SOURCE Credit : indiatv