रुड़की में आतंकी हमले में दिवंगत हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया। विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 (डॉ0) नरेंद्र शर्मा ने इस नृशंस आतंकी हमले की घोर निंदा की और हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


उन्होंने कहा ऐसे दुख की घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह सभी पीड़ित परिजनों को शक्ति दें ताकि वह इस दुख की घड़ी में खुद को संभाल सकें। पहलगाम की यह घटना अत्यंत निंदनीय है। इस नृशंस आतंकी हमले का जवाब भारत सरकार को अवश्य देना चाहिए।

आज पूरा देश इस घटना के कारण शोक में डूबा हुआ है। सभी देशवासियों को गहरा दुख हुआ है । हमें अपनी सरकार पर पूर्ण भरोसा है कि वह कोई ना कोई सख्त कदम अवश्य उठेगी और इस घटना से जुड़े हुए सभी लोगों को सजा अवश्य देगी।

मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के शिक्षकों अधिकारियों कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की इस कार्यक्रम में मदरहुड विश्वविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक दीपक शर्मा, कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा, परीक्षा नियंत्रक अनूपम गुप्ता एवं समस्त संकायों के संकाय अध्यक्ष तथा शिक्षक गण उपस्थित रहे।
