आज लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीशू राठी एवं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विनोद कुमार एवं नवनिर्वाचित संचालक अनुराग राठी, पवन सैनी, बीरबाला, सरोज देवी एवं अंगूरी देवी ने भव्य कार्यक्रम में मंगलौर स्थित एक बैंकेट हाल में पद की शपथ ली, सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीशू राठी को शपथ दिलाई,उसके बाद अध्यक्ष नीशू राठी ने उपाध्यक्ष एवं संचालकों को शपथ दिलाई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने कहा कि गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी प्रदेश की अग्रणी समिति है जो गन्ना किसानों के हित में निरन्तर कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार किसान हित में बड़े फैसले ले रही है, गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने विश्वास जताकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नीशू राठी को अध्यक्ष बनाकर एक संदेश दिया है कि ग्रामीण अंचल में भाजपा कितनी मजबूत है, नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीशू राठी ने कहा कि जो विश्वास भाजपा और क्षेत्र की जनता ने मुझ पर जताया है मैं उस पर ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करुँगी और गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान करूंगी,


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, विधायक प्रदीप बत्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी, पूर्व प्रत्याशी राजपाल सिंह, वरिष्ठ सहकार सुशील राठी, ज्वालापुर गन्ना समिति की अध्यक्ष ममता देवी, इकबालपुर गन्ना समिति के अध्यक्ष सुंदर सैनी, दिनेश पवार, पूर्व अध्यक्ष मास्टर नागेंद्र, मंडल अध्यक्ष शोभित गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, राजेंद्र सिंह, सूर्यवीर मलिक बृजपाल सिंह, आदित्य बृजवाल, अतुल शर्मा, पंकज कुमार, मुनसब राणा, सुरेंद्र सिंह, रश्मि चौधरी, मांगेराम सिरोही, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार, सचिव प्रभारी अनंत सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान एवं डेलीगेट उपस्थित रहे!