आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया..

भगवानपुर। आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार आर्य के द्वारा सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया
राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस पर किया गया पौधारोपण । इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश आर्य ने कहा कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) देश के युवाओं में व्‍यक्‍तित्‍व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप 1969 ई. में दिया गया। उन्होंने बताया कि आज स्थापना दिवस पर विद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा पौधारोपण किया गया है । वहीं मौके पर उपस्थित एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी आराधना ने बताया कि विद्यालय में एनएसएस की इकाई काफी समय से चली आ रही है । इससे पहले भी एनएसएस इकाई द्वारा साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आदि पर किया करती है। विद्यालय में एनएसएस के स्थापना दिवस पर पौधरोपण किया गया । उन्होंने बताया कि वृक्षों का मानव जीवन में और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग अपने घर, गांवों, पंचायतों में पौधरोपण करें। आराधना ने कहा कि इसी क्रम में आज विद्यालय में एन एस एस के स्थापना दिवस पर पौधारोपण किया चुकी एनएसएस का ध्येय ही है सेवा । साथ ही एनएसएस साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आदि भी समय समय पर किया करती है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी आराधना, सह प्रभारी ललित कुमार गर्ग, प्रधानाचार्य शर्मिला नागर, राजीव कुमार सैनी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।