साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में हर साल की तरह इस बार भी बरेली शरीफ से करीब 264 किलोमीटर दूरी का पैदल सफर तय कर अकीदतमंदों जायरीनों का जत्था साबरी झंडा लेकर पिरान कलियर शरीफ पहुंचा।
आपको बता दें पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज शुरू हो गया है जहां सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दूसी की सरपरस्ती में हजारों अकीदतमंदों की मौजूदगी में दरगाह साबिर के बुलंद दरवाजे पर झंडा फहराने की रस्म अदा की गई।
जिसके बाद देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी गई।
कलियर पहुंचने पर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली मंजर एजाज साबरी के नेतृत्व में झंडा लेकर आए अकीदतमंदों का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि साबिर पाक के उर्स की पहली रस्म परचम कुशाई अकीदत और मोहब्बत के साथ सज्जादा नशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दूसी की सरपरस्ती में अदा की गई। परचम (झंडा) कुशाई की रस्म के बाद देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी गई।