आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत एक धमाकेदार जीत के साथ की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल की 165 रन की साझेदारी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की घातक गेंदबाजी के आगे 199 रन पर ढेर हो गई थी. विराट कोहली 85 जबकि केएल राहुल नाबाद 97 रन बनाकर लौटे.
कोहली-केएल चमके, भारत की दमदार जीत
भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 116 गेंद पर 85 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 97 रन बनाए. हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम किए.
केएल ने छक्के से दिलाई जीत
विराट कोहली और केएल राहुल की 165 रन की साझेदारी ने मैच को पूरा तरह से पलट दिया. केएल राहुल ने शानदार छक्के के साथ मुकाबले को खत्म कर दिया. भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर 1992 के बाद पहली बार विश्व कप में जीत से आगाज किया है.
कोहली शतक से चूके
जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी कामयाबी दिलाई है लेकिन यह विकेट हासिल करने में बहुत देर कर दी. विराट कोहली की एक बेहतरीन पारी शतक से पहले ही रुक गई. 116 गेंद पर 6 चौके की मदद से उन्होंने 85 रन की पारी खेली.