रुड़की के बंधा रोड पर घर में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में जोरदार धमाका होने के बाद उसमें आग लग गई। घटना के वक्त स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया हुआ था। चार्जिंग के दौरान अचानक हुए ब्लास्ट से आग भड़क गई। जिसके बाद घर के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हादसे में किसी प्रकार का जान माल नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

