उत्तराखंड के शिवम का U-18 इंडिया टीम में हुआ चयन…

रुड़की। एशिया रग्बी अंडर-18 इंडिया रग्बी टीम में एक बार फिर से गाँव माजरा रुड़की का शिवम कुमार को चयन हुआ है उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं कोच आयुष सैनी ने बताया की उससे पहले भी शिवम कुमार ने 2 बार इंडिया रग्बी टीम की और से खेल चुके हैं एशिया अंडर U-20 इंडिया टीम में बिहार में शिवम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया था । एक बार फिर उत्तराखंड का खिलाड़ी इंडिया टीम के लिए खेलेगा और अपने भारत और उत्तराखंड का नाम रोशन करेगा उत्तराखंड में रग्बी खेल बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी,सचिव यशवंत सिंह ,अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी , उपाध्यक्ष हिमांशु सैनी,आकाश सिंह,शानू सैनी,शाहिल नेगी ,विपिन नेगी,बॉबी नेगी,महक चौहान, सोमदत्त सैनी, ने बधाई व शुभकामनाएं दी।