रुड़की। संस्कृत भारती जनपद रुड़की, प्रबंध अध्ययन विभाग तथा संस्कृत क्लब आईआईटी , रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन सत्र निदेशक, आईआईटी, रुड़की प्रोफेसर कमल किशोर पंत व डॉक्टर आनंद भारद्वाज निदेशक, संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड के संरक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्कृत भारती जनपद रुड़की प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह में निदेशक संस्कृत उत्तराखंड डा आनन्द भारद्वाज और आईं आई टी प्रबंधन विभाग ( एचओडी)डॉ रजत अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम समन्वयक जनपद मंत्री रुड़की के रूप में श्रद्धा शर्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ कल्पना वत्स गीता शिक्षण प्रमुखा, संस्कृत भारती जनपद रुड़की मौजूद रही।
