लखनऊ: राजधानी में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ आप जिलाध्यक्ष शेखर दीक्षित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. बात दें कि शेखर दीक्षित पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजयसभा सांसद संजय सिंह के करीबी माने जाते हैं.
उन्होंने लिखा है कि- ‘श्रीमान प्रदेश अध्यक्ष महोदय नमस्कार, जैसा की आपको ज्ञात है कि फरवरी माह में मैंने आपको अपने जिलाअध्यक्ष लखनऊ के पद से त्याग संदेश सौंपा था. अभी तक उसको स्वीकार नहीं किया गया है. जिस वजह से लखनऊ में संगठन /कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्तिथि बनी हुई है. कृपया नव जिला अध्यक्ष नियुक्त कर मेरे भी निवेदन को स्वीकार करने की कृपा करें l
NEWS SOURCE Credit :lalluram