उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बरेली पहुंचे। जहां, उन्होंने बरेली क्लब मैदान में आयोजित 29वें उत्तरायणी मेला का उद्घाटन किया। इस मेले का आयोजन भले ही यूपी में होता है लेकिन मेले के हृदय स्थल में उत्तराखंड की झलक देखने को मिलती है। देवभूमि की कला संस्कृति और उत्तराखंडी कलाकारों की दिल छू लेने वाली प्रस्तुति आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहती है। इस मेले में दूर-दराज से लोग भारी संख्या में पहुंचते है।
बरेली में पहाड़ की रंगत देखने को मिलेगी
उत्तरायणी मेले का उद्घाटन करने के दौरान सीएम धामी ने कहा कि बरेली में तीन दिन पहाड़ की रंगत देखने को मिलेगी। बरेली से मेरा पुराना नाता है। सीएम बनने से पहले मै यहां कई बार आ चुका हूं लेकिन बाद में समय नहीं निकाल पाया। हरिद्वार और ऋषिकेश पर हम गंगा कॉरिडोर बनाएंगे। पूर्णागिरी में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु आते है। हम यहां शारदा कॉरिडोर बनाएंगे। यह मेला हमेशा से ही देवभूमि के लोगों के दिल के करीब है। उत्तराखंड के अनूठी कला संस्कृति की झलक आपको यहां देखने को मिलेगी।
सीएम धामी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड के कलाकारों की प्रस्तुति आपके दिल को छू जाएगी। वहीं उत्तराखंड में हो रहे चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े पैमाने पर जीत दर्ज करने जा रही है। टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को मनाएंगे। सीएम योगी को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर धामी ने कहा, ‘सीएम योगी का पहाड़ से लगाव है, उनका प्रचार BJP को मजबूती देगा। यूसीसी को लेकर भी धामी ने कहा कि देवभूमि में हमने समान नागरिक संहिता कानून बनाया। जनवरी महीने में ही इसे लागू करेंगे।
सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार आगे बढ़ रही है। राज्य की जनता के लिए बीजेपी सरकार लगातार काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार का एक मात्र उद्देश्य आम जनता को खुशहाल बनाना है। केंद्र सरकार देश की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को सहजने के साथ -साथ उनके प्रचार प्रसार के लिए काम कर रही है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा और उत्तर प्रदेश का महाकुंभ 2025 इसका सबसे बड़ा उदाहारण है। कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और महापौर डॉ उमेश गौतम और मौजूद रहे।
NEWS SOURCE Credit : lalluram