ऋषिकेश. एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने MBBS, DM, MSc Nursing, B.Sc Nursing और B.Sc संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान कार्यक्रमों के 10 मेडिकल छात्रों को स्वर्ण पदक और डिग्री प्रदान की l

बता दें कि दीक्षांत समारोह में कुल 434 छात्रों को डिग्री दी गई. जिनमें 98 एमबीबीएस छात्र, 95 बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग छात्र, 54 बीएससी संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान छात्र, 109 एमडी/एमएस/एमडीएस छात्र, 17 एमएससी नर्सिंग छात्र, 1 एमएससी मेडिकल संबद्ध छात्र, 12 मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ छात्र, 40 डीएम/एमसीएच छात्र और 8 पीएचडी छात्र शामिल थे.
10 सालों में मेडिकल कॉलेजों में 101% की वृद्धि
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर में 1.75 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं. जो स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. पिछले 10 सालों में मेडिकल कॉलेजों में 101% की वृद्धि हुई है.
157 नर्सिंग कॉलेज किए जाएंगे स्थापित
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि अब देश भर में कुल 780 मेडिकल कॉलेज हैं. एमबीबीएस सीटों में 130% और पीजी सीटों में 138% की वृद्धि हुई है. पैरामेडिक्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए 157 नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित किए जा रहे हैं. जो मेडिकल कॉलेजों के साथ सह-स्थित होंगे.
कई योजनाओं का लोकार्पण किया
साथ ही उन्होंने एयरो मेडिकल सेवाओं का दौरा किया और ड्रामा सेंटर में आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम का उद्घाटन किया. इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में उन्नत बाल चिकित्सा के लिए नवनिर्मित सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स का भी लोकार्पण किया. इसके बाद आयुष भवन और आयुष एकीकृत कल्याण पथ, योग स्टूडियो का भी उद्घाटन किया.
NEWS SOURCE Credit : lalluram