साल 2011 में फिल्म निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी. वहीं, अब हाल ही में इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने रॉकस्टार (Rockstar) के सीक्वल को लेकर हिंट दिया है.

सीक्वल को लेकर बोले इम्तियाज अली
बता दें कि कोमल नाहटा (Komal Nahta) के गेम चेंजर पॉडकास्ट के दौरान इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने रॉकस्टार (Rockstar) के सीक्वल के लेकर बात किया है. इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने कहा, “कभी नहीं कहना चाहिए. यह संभव है कि मेरे दिमाग में कोई विचार आए और मुझे लगता है कि रॉकस्टार पार्ट 2 या रॉकस्टार के विचार जैसी यह कहानी अच्छी हो सकती है. कभी-कभी रॉकस्टार के बारे में कोई अजीब विचार भी आ सकता है.
रॉकस्टार में रणबीर कपूर को कैसे किया गया कास्ट
एक इंटरव्यू में इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को कैसे जॉर्डन की भूमिका मिली थी. उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि मैंने रॉकस्टार की स्क्रिप्ट खो दी थी और उसे फिर से लिखना पड़ा था. रणबीर ने एक दोस्त से फिल्म के बारे में सुना था और एक मीटिंग के दौरान इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) को पूरी कहानी याद दिलाई. जब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने रॉकस्टार (Rockstar) की कहानी बताई, तो इम्तियाज को एहसास हुआ कि वह इस भूमिका के लिए एकदम सही विकल्प हैं.
बता दें कि इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) साल 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari), दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), शेरनाज पटेल (Shernaz Patel) और पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे.
NEWS SOURCE Credit : lalluram