RR vs LSG IPL 2025: मार्कराम-बदोनी ने खेली अर्धशतकीय पारी, लखनऊ ने राजस्थान को दिया 181 रन का टारगेट

RR vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए l

लखनऊ की ओर से एडेन मार्कराम ने 45 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके साथ आयुष बदोनी ने 34 गेंदों पर 50 रन बनाए. अंत में अब्दुल समद ने भी 30 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट लिया.

RR और LSG दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (RR vs LSG IPL 2025)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान

इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बदोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह

NEWS SOURCE Credit : lalluram