रोटरी क्लब रुड़की एलीट ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए मैत्रेय कन्या गुरुकुल, मुंडाखेड, रुड़की में बालिकाओं की डिजिटल शिक्षा हेतु कंप्यूटर भेंट किया। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, रोटेरियन सोमेन कर्माकर ने बताया कि इस पहल से डिजिटल सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर क्लब सचिव रोटेरियन अरुणिमा सिंह ने बच्चों को कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में जानकारी प्रदान करी। वित्तीय सचिव रोटेरियन रमा गुप्ता और रोटेरियन अनिरुद्ध गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की एलीट का उद्देश्य समाज को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है। यह कंप्यूटर न केवल शिक्षा का माध्यम बनेंगे, बल्कि बालिकाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की नींव रखेंगे। बच्चों ने शुद्ध संस्कृत में स्वरबद्ध सुंदर स्वागत गीत एवं भजन प्रस्तुत करे। बच्चों ने योग का भी प्रदर्शन किया जो अतिउत्तम था। क्लब के सदस्यों ने गुरुकुल में दी जा रही शिक्षा की अत्यंत सराहना करी ।

क्लब के सदस्यों ने गुरुकुल की ज़रूरतों को समझा और भविष्य में और भी सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। गुरुकुल की प्रधानाचार्य, सविता आर्य ने क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा कि तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देगा।

इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दीप्ति कर्माकर, उपाध्यक्ष रोटेरियन राधे श्याम गुप्ता, रोटेरियन सविता सिंह, शिक्षिका किरण, आचार्य, एवं आदि उपस्थित रहे। क्लब की ओर से बच्चो में फल एवं नाश्ता वितरित किया गया।