रुड़की पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर 02 अभियुक्त को धारा 170 BNSS में किया गिरफ्तार

दिनांक 06.11.2025 को रात्रि ग्रस्त में नियुक्त कांस्टेबल 988 जितेंद्र ध्यान होमगार्ड सुनील सैनी ग्रस्त करते हुए कलियर मेटाडोर बस स्टैंड पर पहुंचे तो दो व्यक्ति आपस में लड़ झगड़ कर आमद फसाद कर रहे थे जिनको पुलिस पार्टी मौके पर समझने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने एवं और उत्तेजित होकर मरने मरने पर उतारू हो गए कोई और चारा ना देख अंतर्गत धारा 170 BNSS मैं गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सलमान पुत्र इदरीश निवासी इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
    2 कार्तिक सैनी पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम बाजू खेड़ी थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष पुलिस टीम
    1.C 988 इतेंद्र ध्यानी
    2 C 1419 प्रदीप डंगवाल
    3 HG सुनील