Roorkee News: धारदार हथियार से हमला करने वालों पर केस

घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने से रोकने पर जैनपुर गांव में कुछ लोगों ने 18 जून की रात आठ बजे आस मोहम्मद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। शिकायत पर पुलिस ने नफीस, नईम, नदीम, परवेज, इंतजार, गुलबहार, अहसान व साकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लक्सर कोतवाली के जैनपुर गांव निवासी आजाद ने पुलिस को शिकायत की। बताया कि उसका भाई आस मोहम्मद अपने घर के सामने घेर में जा रहा था। इस दौरान कुछ युवक गाली-गलौज करते हुए चुनाव से संबंधित बातें कर रहे थे। आस मोहम्मद ने उन्हें घर के सामने गाली-गलौज करने से रोका तो आरोपियों ने चाकू, तबल आदि से उसपर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह घर की ओर दौड़ा तो आरोपी उसके पीछे घर में घुस आए और लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला करके उसे घायल कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।