लक्सर। घर में सो रहे पिता-पुत्र पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार और सरिये से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई ग्रामीण की पत्नी की भी पिटाई की गई। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चार सगे भाइयों सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली के खेड़ी खुर्द गांव निवासी इंदर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 जून की रात को वह और उसके परिजन घर में सोये हुए थे। इस बीच गांव के ही आरोपी अरुण, मनोज, विकास व शुभम और बिट्टू निवासी कान्हेवाली हाथ में लाठी डंडे, तबल, सरिया और तमंचा लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके और उसके पुत्र शुभम पर तबल और सरिये से हमला कर दिया। सरिये के वार से उसके शुभम के सिर की हड्डी टूट गई और वह अचेत होकर नीचे गिर गया। बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी और परिजनों की भी पिटाई की गई। ग्रामीणों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग गए। शुभम को अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद वह पुलिस के पास पहुंचे। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
