रोटरी क्लब रूड़की एलीट द्वारा सड़क सुरक्षा संकल्प…

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रोटरी क्लब रूड़की एलीट ने के एल पॉलिटेक्निक, रूडकी में यातायात जागरूकता का आयोजन किया। प्रोजेक्ट समन्वयक रोटेरियन पीयूश गर्ग ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को ज़िम्मेदार ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित करना है । उन्होंने बताया की क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों में सदा स्थानीय अधिकारियों का समर्थन शामिल होता है जो अत्यंत सराहनीय है। जोन 3080 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेयियन डॉक्टर अजय भार्गव ने सड़क नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलवाई एवं रोटरी क्लब रूड़की एलीट द्वारा समाज की भलाई के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दीप्ति कर्माकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए, विद्यार्थियों को बताया की घर के एक सदस्य की क्षति पुरे घर को ध्वस्त कर देती है। इसलिए सदा सुरक्षित ड्राइविंग करें। उप निरीक्षक, यातायात पुलिस , श्री सुनील सति ने बताया की हमारा लक्ष्य सुरक्षित ड्राइविंग आदतों और यातायात कानूनों के पालन को बढ़ावा देकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।

उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के महत्व और सड़क पर लापरवाही के गंभीर परिणामों पर ज़ोर दिया। इस सत्र में प्रतिभागियों को सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें अपनाने और जन हित में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, आम उल्लंघनों और सड़क सुरक्षा पर लापरवाह ड्राइविंग के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला एवं अत्यंत मेहत्वपुर्ण, गुड समारितन कानून से जन को अवगत कराया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता, रोटेरियन राजीव प्रुथी ने बच्चों में एक सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित क्विज का भी आयोजन किया। उन्होंने बताया की रोटरी द्वारा विभिन्न सामाजिक प्रोजेक्ट्स में सड़क सुरक्षा संकल्प एक मेहत्वपुर्ण अभियान है । रोटेरियन प्रीती अग्रवाल ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया एवं क्लब की वित् सचिव रोटेरियन रमा गुप्ता ने धन्यवाद् प्रस्ताव पेश किया। कार्यक्रम के समापन में पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल, श्री वाई के गोयल ने सड़क सुरक्षा चुनौतियों पर अंतर्दृष्टि साझा की और रुड़की की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए रोटरी क्लब रूड़की एलीट द्वारा किये गए कार्येक्रम की सराहना की। इस अवसर पर रोटेरियन राधे शयाम गुप्ता , रोटेरियन नीता मित्तल, रोटेरियन अंजली गर्ग, रोटेरियन प्रदीप वधावन, सीमा वधावन, सुनीता प्रुथी, कॉलेज के शिक्षक , स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।