Athiya Shetty की डिलीवरी डेट को लेकर किया खुलासा …, अप्रैल में नाना बनने वाले हैं Suniel Shetty

बॉलीवुड एक्टर अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. 8 नवंबर 2024 को एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर अपने प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर किया था. वहीं, अब एक पॉडकास्ट में अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के पिता और एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपनी बेटी की डिलीवरी डेट का खुलासा किया और बताया है कि वह परिवार में नए सदस्य के आने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं.

सुनील शेट्टी ने बताया अथिया शेट्टी की डिलीवरी डेट

बता दें कि चंदा कोचर के साथ उनके पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) से पूछा गया कि उनके घर में खाने की मेज पर बातचीत कैसी होती थी. इस पर उन्होंने कहा, ”अभी शायद ग्रैंडचाइल्ड, कोई दूसरी बातचीत नहीं है और हम कोई और बातचीत चाहते नहीं है. हम बस अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं. सुनील की इस बात से साफ हो गया है कि अथिया और राहुल का बेबी अप्रैल में होने वाला है. हालांकि सटीक तारीख का पता नहीं है.

पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा कि जब उनकी पत्नी गर्भवती थी, तो वह सबसे खूबसूरत दिखती थीं और अब जब उन्होंने अपनी बेटी अथिया शेट्टी को देखते हैं, तो एक बार फिर वही स्थिति देखने को मिली. अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते हुए बेबी बंप के साथ देखा गया था. अपने इंस्टाग्राम पर भी एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर चुकी हैं.बता दें कि अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद जनवरी 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) से सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला फार्म हाउस में शादी कर लिया था. शादी के दौरान परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. वहीं, केएल इन दिनों दुबई में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में व्यस्त हैं

NEWS SOURCE Credit : lalluram