चोरों ने रेलकर्मी के आवास में घुसकर चोरी की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। मंगलवार सुबह रेलकर्मी के आवास पर पहुंचने के बाद घटना का पता लगा।

देहरादून निवासी एक व्यक्ति रेलवे में कार्यरत है। वर्तमान में उनकी लक्सर में तैनाती है। परिवार के साथ वह रेलवे कॉलोनी स्थित आवास में रहते हैं। बताया कि सोमवार को दीपावली पर रेलकर्मी के परिजन देहरादून गए हुए थे। रात को रेलकर्मी भी ड्यूटी पर चले गए। इस बीच रात में चोरी के इरादे से चोर रेलवे आवास की खिड़की के सरिये काटकर भीतर घुस आए। यहां एक दरवाजा था। चोरों ने उसे भी काटने का कोशिश की लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद वह दरवाजा नहीं काट सके। थक हारकर उन्हे लौटना पड़ा। सुबह करीब पांच बजे रेलकर्मी ड्यूटी समाप्त कर लौटे तो उन्हें घटना का पता लग सका। मामले की जानकारी पुलिस को दी जाएगी।

