वोट काटने वालों को बक्शा नहीं जाएगा :: राजेंद्र चौधरी

रुड़की :: आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के कैम्प कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री करण माहरा एवं गुरदीप सप्पल के निर्देश पर उक्त बैठक का आयोजन चुनाव में फर्जी वोट बनाने एवं सरकार के दबाव में वोट काटने जैसे मुद्दों को लेकर आहुत की गई थी।

बैठक में राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि विगत नगर निगम चुनाव में चिन्हित कर लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया था जो कि बहुत ही निंदनीय है।कांग्रेस वार्ड स्तर पर पहुंच कर जिन लोगों की वोट काटी गई है उनसे संपर्क कर उनकी भविष्य में वोट बनाने एवं कैसे ओर किस आधार पर वोट काटी गई हैं उनका पूरा ब्यौरा निर्वाचन आयोग एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी। तथा जिन लोगों द्वारा यह काम किया गया है उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु मांग करेगी और इस काम में जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी कार्यवाही कराएगी और उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।

पूर्व सांसद राजेन्द्र बाड़ी ने कहा कि जो बाहर के लोगों की वोट बनाई गई हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए।इस अवसर पर रिजवान अहमद ब्लॉक अध्यक्ष ने बूथ स्तर पर टीम खड़ी करने हेतु सुझाव दिया।बैठक में राजा चौधरी, भूषण त्यागी, मदन पाल भड़ाना,गुलशनव्वर, अजय चौधरी, सुधीर कुमार नीरज सैनी, उम्मेद गाजी, ब्रह्म दत्त त्यागी विशाल कुमारसहगल,मकसूद हसन, विकास सैनी, मोहसिन गॉड, डॉ परवेज़ आलम, सुभाष चौधरी, मिंटू प्रधान आदि मौजूद रहे……