PM मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की मुलाकात, क्या हुई बात..

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के ज़रिए दोनों ही नेताओं के मुलाक़ात की तस्वीरों को पोस्ट किया है.

उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में मोहम्मद मुइज़्ज़ू का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों को आगे ले जाने पर बात की है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करने से पहले मालदीव के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाक़ात की थी. इसके अलावा उन्होंने राजघाट का दौरा भी किया था.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के तहत रविवार की शाम को दिल्ली पहुंचे थे.

रविवार की रात मालदीव के राष्ट्रपति ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की थी.

इस मुलाक़ात के बारे में एस. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी लिखी. अपनी पोस्ट में विदेश मंत्री ने लिखा, “राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू से उनकी भारत यात्रा की शुरुआत में मिलकर ख़ुशी हुई. मैं दोनों देशों के बीच रिश्तों को मज़बूती देने के लिए उनके प्रयासों की सराहना करता हूं.”

.