साबिर पाक के 756 वें उर्स में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन आज कलियर पहुंच गए हैं। उससे पहले रेलवे स्टेशन पर उन्हें भारी पुलिस सुरक्षा की मौजूदगी में ट्रेन से रिसीव किया गया। उसके बाद उन जायरीनों को बसों के द्वारा कलियर रवाना कर दिया गया।
कलियर में साबिर पाक का 756 वाँ उर्स शुरू हो गया है। जिसमें देश विदेश से लाखों जायरीन इस उर्स में शामिल होने आते है।
जिसमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी जायरीन इस उर्स में साबिर पाक की जियारत करने आते हैं।
इस वर्ष भी 81 जायरीनों को भारत आने का वीजा मिला। बताया जा रहा है की इस वर्ष भी 132 लोगों ने उर्स में आने के लिए अप्लाई किया था।
लेकिन उनमें से 81 को ही जियारत का मौका मिल पाया। हालांकि पिछले वर्षों में आने वाले जायरीनों के मुकाबले इस बार पाक जायरीनों की संख्या काफी कम है।
आज सुबह पाकिस्तानी जायरीन अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस से रुड़की पहुंचे। जहां पहले से ही पुलिस ने स्टेशन को छावनी में तब्दील किया हुआ था पुलिस अधिकारियों की बिना मर्जी यहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था।
ट्रेन से गिनती करके उतारने के बाद उन्हें पहले से स्टेशन के बाहर खड़ी रोडवेज बसों में बिठाया गया और कलियर के लिए रवाना किया गया।
जायरीनों का कलियर पहुंचने पर स्वागत हुआ। यह जायरीन आने वाले पांच दिनों में उर्स के दौरान होने वाली रस्मो में शामिल होंगे।
19 सितंबर को जियारत के बाद यह वतन वापसी करेंगे। पाक जायरीनों के रुड़की आने के दौरान सीओ मंगलौर विवेक कुमार, गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह, मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह,कलियर एसएसआई आमिर खान, एसआई मोहम्मद अकरम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।