रुड़की के इमली रोड़ पर सोमवार की देर शाम बच्चों की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे चले। जिससे मौके पर हंगामा और अफरातफरी मच गई। इस मारपीट में फिरोज और दूसरे पक्ष की शहजादी पत्नी मेहरबान घायल हुए हैं। आसपास के लोगों द्वारा दोनों ओर से घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार हुआ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार इमली रोड़ निवासी मेहरबान का पुत्र ज़ुबैर बार बार फिरोज़ के मकान की बैल बजा रहा था जिसे कई बार मना किया गया लेकिन वह नहीं रुका ।आरोप है कि इसी को लेकर फिरोज पुत्र यामीन गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने मेहरबान के घर पर पहुंचकर उसकी पत्नी शहजादी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।आरोप है कि फिरोज के साथ बाबर और सोनू भी थे जिन्होंने शहजादी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में फिरोज और शहजादी घायल हुए हैं।फिलहाल दोनों का उपचार रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी है।।।।