बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान खींचा है। एक प्रेमी जोड़े ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन उनकी तस्वीर को साक्षी मानकर शादी रचाई। इस प्रेमी जोड़े की कहानी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ लिया फैसला
सुपौल जिले के निवासी सुनील कुमार का नवगछिया (मधुरापुर गांव) की लड़की के साथ पीछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की उसकी मामी की सगी बहन है। वहीं, जब दोनों के रिश्ते के बारे में उनके परिवारों को पता चला तो उन्होंने शादी की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद दोनों ने खुद फैसला लिया और 9 अप्रैल को घर से भाग निकले। अगले दिन, 10 अप्रैल को सुनील नवगछिया पहुंचा और अपनी प्रेमिका को लेकर सुपौल चला गया। इस बीच लड़की के परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी थी।
अंबेडकर की तस्वीर के सामने लिए सात फेरे
इसके बाद 14 अप्रैल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन, दोनों ने भवानीपुर मार्केट स्थित मां काली मंदिर में अंबेडकर जी की तस्वीर के सामने विवाह किया। उन्होंने संविधान निर्माता को साक्षी मानते हुए एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना। विवाह के बाद दोनों ने कहा कि अब वे हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाएंगे।
‘मैंने अपनी मर्जी से शादी की… ‘
लड़की ने कहा, “मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। अब सुनील को कभी कोई परेशानी नहीं होने दूंगी।” वहीं सुनील ने कहा, “हम दोनों सच्चे दिल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और अब हमारा साथ हमेशा के लिए है।”
परिवार ने बाद में दी मंज़ूरी
शादी के बाद जब दोनों परिवारों को जानकारी मिली तो थोड़ी हिचकिचाहट के बाद उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। अब दोनों परिवार भी इस रिश्ते से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। वहीं, अब यह शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari