वार्ड 22 ओर 23 मै जो गली नंबर 20 मै सड़क है जो दोनों वार्डो को जोड़ती है उस पर बहुत ज्यादा पानी भर गया है ओर वार्ड 23 पार्षद ओर लोगो ने वार्ड 22 का पानी मिट्टी डलवाकर रोक दिया गया है जिससे वार्ड 22के लोगों के घरों मै पानी भर गया है निगम ओर जन प्रतिनिधि को बार बार दिखाया जा रहा है पर कोई सुनवाई नहीं है जैसे इस बार निगम के चुनाव मै ये लोग वोट की भीख मांग कर नेता बने है जनता अब इनको सबक सिखाएगी कोई भी मेयर या अधिकारी कुछ नहीं कर रहा है जिसके कारण झगड़ा होने की संभावना है क्या कोई कुछ नहीं कर सकता अब जनता अपने वोट देने का हिसाब मांगेगी निगम मै भ्रष्टाचार करने को पैसा है पर नाला या रोड बनाने को पैसा नहीं है अब अगर कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदारी निगम ओर प्रशासन की होगी


