आर0सी0पी0 संस्थान में नव-वर्ष बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया…

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आर0सी0पी0 यूनिवर्स गुप आफ इंस्टीटयूशनस रूडकी में नव-वर्ष का उत्सव अत्यन्त धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, रोशनी और पुष्पों से सजाया गया। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को नव-वर्ष की बधाई देकर नये साल का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के चैयरमैन डाॅ0 अश्वनी कुमार चैधरी द्वारा किया गया। संस्था के प्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं तथा कार्यरत कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएॅ दी। उन्होने कहा कि ‘‘नया वर्ष हम सभी के लिए नई ऊर्जा, नए संकल्प और नई उपलब्धियों का संदेश लेकर आता है। शिक्षा और संस्कृति के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते है। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डाॅ0 उत्कर्ष सिह, डाॅ0 ओमवीर सिंह, डाॅ0 अमित कुमार, डाॅ0 मंजूलता, डाॅ0 अतुल शर्मा, मि0 गोविन्द सिंह, डाॅ0 टिंकू सिंह, मि0 शक्ति सिंह एवम विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।