नैनीताल- (निधि अधिकारी) उत्तराखंड के नैनीताल में नगर के विभिन्न क्षेत्रों के नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर की जा रही चालानी कार्रवाई के विरोध में लोगों ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से मुलाकात की।
बता दे की, लोगों ने पुलिस की ओर से की जा रही चालानी कार्रवाई से निजात दिलाने की मांग की। जिस पर कप्तान ने एसपी हरिबंश सिंह को बड़े चालान की जांच करने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार को नितिन कार्की व मनोज जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों और अन्य शहरवासियों का एक शिष्टमंडल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से मिला।
जहां पुलिस की चालानी कार्रवाई को लेकर विरोध जताया। कहा कि सड़क किनारे सफेद पट्टी के पीछे खड़े वाहनों में पुलिस ढाई हजार रुपये का चालान कर रही है। जबकि नो पार्किंग की चालानी राशि पांच सौ निर्धारित है। लोगों ने चालानी कार्रवाई के दौरान कोतवाल पर अभद्रता के आरोप भी लगाए। वहीं एसएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग स्थल चयनित किया जाएगा।
वही, शिष्टमंडल में मनोज कुमार, राहुल कुमार, कुंदन बिष्ट, धीरू सिंह, विक्की सोनकर, अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।